आफताब अहमद ने अधिकारियों को जलभराव और सड़क चौड़ीकरण पर तेज कार्रवाई के दिये निर्देश
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल निकासी के लिए प्रभावी और तेज़ प्रयास किए जाएं, ताकि किसानों और आम लोगों को जल्द राहत मिल सके। विधायक ने राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए के निर्माण में हो रही देरी पर भी चिंता जताई। उन्होंने बताया कि निर्माण नवंबर में शुरू होना था, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है।
आफताब अहमद ने होडल-बड़कली-तिजारा मार्ग, होडल-नूंह-पटौदा मार्ग और पलवल-नूंह मार्ग के चौड़ीकरण की भी मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि इन मार्गों पर बढ़ता यातायात और संकीर्ण सड़कें दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ा रही हैं, इसलिए चौड़ीकरण कार्य जल्द आवश्यक है। पत्रकारों के सवालों पर विधायक ने कहा कि नूंह क्षेत्र वीरों और शहीदों की धरती है और इसे बदनाम करना गलत है।
उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय बीजेपी नेता विकास की अनदेखी कर सिर्फ सत्ता का लाभ उठाने में लगे हैं। बैठक में पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद भी मौजूद रहे।
