फरीदाबाद में अधिवक्ताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
मोहना, धौज और बल्लभगढ़ में सब-डिविजनल कोर्ट खोलने के विरोध में जिले में वकीलों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इसके चलते जिला कोर्ट में सभी कार्य पूरी तरह से स्थगित कर दिए गए हैं। वकील अजय कुमार ने बताया कि इन क्षेत्रों में नए कोर्ट खुलने से आम लोगों को नुकसान होगा। जिले के चार हजार वकीलों में से लोगों को अपने लिए योग्य वकील चुनने का अवसर मिलता है, लेकिन नए कोर्ट खुलने से सीमित वकीलों के पास ही काम आएगा और लोग मजबूरी में उनसे ही काम कराना पड़ सकता है। इसलिए काम पूरी तरह से बंद रखा गया है। बार एसोसिएशन के प्रधान राजेश बैंसला ने बताया कि नए कोर्ट खोलने के प्रयास से वकीलों को बांटने की कोशिश की जा रही है। बार के प्रतिनिधियों ने जजों से इस मामले में मुलाकात कर आपत्ति जताई, लेकिन मोहना में पहली कोर्ट शुरू करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, कोर्ट का काम बंद रहेगा। हड़ताल के कारण जिले में न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं और मामले लंबित होने की संभावना बढ़ गई है।