पेपरलैस रजिस्ट्री के दुष्परिणाम आ रहे सामने : राव नरेंद्र सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को महेंद्रगढ़ रोड स्थित आरएस वाटिका में कांग्रेस के जिला स्तरीय समारोह में पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह यादव ने शिरकत की। समारोह के बाद ,पूर्व सीपीएस अनिता यादव के...
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को महेंद्रगढ़ रोड स्थित आरएस वाटिका में कांग्रेस के जिला स्तरीय समारोह में पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह यादव ने शिरकत की। समारोह के बाद ,पूर्व सीपीएस अनिता यादव के निवास पर उन्होंने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि भाजपा सरकार से जनता तंग आ चुकी है। सरकार ने चुनाव के समय प्रदेश की 88 लाख महिलाओं को 21 हजार रुपये प्रति माह भत्ता प्रदान करने की घोषणा की थी। सरकार की ओर एक लाख रुपये सालाना आमदनी की शर्त सहित दो परिवारों के आधार कार्ड अपलोड करने जैसी औपचारिकताएं जोड़ दी गई हैं। जिससे सरकार की नियत में खोट दिखाई दे रहा है। सरकार आॅनलाईन डाटा के हिसाब से प्रत्येक बीपीएल परिवार की महिला को इसका लाभ दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार पेपरलैस रजिस्ट्री शुरू कर रही है। जिसके अभी से दुष्परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं। कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के बाद जनता की सुविधा के अनुरूप नीतियां तैयार कर लागू की जाएगीं। इससे पहले कांग्रेस के जिला स्तरीय समारोह में राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि 31 अक्तूबर भारतीय इतिहास का अद्वितीय संगम है। इस दिन देश की दो महान विभुतियों को याद किया जाता है।

