Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

23 कॉलेजों में 13,562 सीटों पर दाखिला प्रक्रिया शुरू

सोनीपत, 26 जून (हप्र) विद्यार्थियों का कालेज में दाखिला का इंतजार बृहस्पतिवार को समाप्त हो गया। उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्नातक के प्रथम वर्ष के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी। जीवीएम कन्या कॉलेजों में बीएससी लाइफ साइंस...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोनीपत, 26 जून (हप्र)

विद्यार्थियों का कालेज में दाखिला का इंतजार बृहस्पतिवार को समाप्त हो गया। उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्नातक के प्रथम वर्ष के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी। जीवीएम कन्या कॉलेजों में बीएससी लाइफ साइंस की कट ऑफ 60.2 प्रतिशत तक गई, जबकि बीकाम की कट ऑफ 60.0 प्रतिशत पर लगी। इसी तरह से हिंदू कॉलेज में बीएससी लाइफ साइंस की कट ऑफ 58.6 प्रतिशत तो बीकाम की कट ऑफ 59.6 प्रतिशत पर लगी। अन्य कॉलेजों में भी इस कोर्स की कट ऑफ 60 प्रतिशत के ही आसपास बनी रही। जिले के 23 राजकीय, निजी व एडिड कॉलेजों में 13,562 सीटों पर चली पंजीकरण प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद उच्चतर शिक्षा विभाग ने बुधवार को प्रॉविजिनल मेरिट लिस्ट जारी की थी ताकि कोई खामी रहने पर उसे ठीक किया जा सके। बृहस्पतिवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे फाइनल कट ऑफ जारी की गई। कट ऑफ जारी होने के बाद भी कॉलेजों में विद्यार्थी संख्या कम नजर आई। जिस विद्यार्थी का नाम मेरिट लिस्ट में आया है, वह 30 जून तक फीस जमा कराकर अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं।

Advertisement

ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से भर सकेंगे फीस

उच्चतर शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को राहत देते हुए फीस भरने के लिए दो विकल्प दिए हैं। मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले विद्यार्थी किसी कारण कॉलेज नहीं जा सकते तो वह ऑनलाइन माध्यम से भी फीस जमा करवाकर अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं। हालांकि उन्हें बाद में कॉलेज जाकर अपने भी दस्तावेज सत्यापित करवाने होंगे

कॉलेजों में जारी न्यूनतम मेरिट लिस्ट

टीकाराम कन्या कॉलेज में बीए में प्रवेश के लिए कट ऑफ 60.2 प्रतिशत, बीकॉम के लिए 64.2, बीसीए के लिए 45.6 तथा बीएससी स्पोटर्स साइंस के लिए 51.6 प्रतिशत रही। हिंदू कॉलेज में बीए के लिए कट ऑफ 49.0 प्रतिशत, बीबीए 53.0, बीकाम 59.6, बीकाम सेल्फ फाइनेंस में दाखिला पाने के लिए 60.0 बीएससी लाइफ साइंस के लिए 58.6 तथा बीएससी फिजिकल साइंस 51.2 प्रतिशत रही।

बीएससी बायोटेक का कट ऑफ

जीवीएम कन्या कॉलेज में बीए कोर्स के लिए 55.6 प्रतिशत, बीए भूगोल ऑनर्स 60.2, बीबीए 59.0, बीकाम एडिड 59.6, बीकाम सेल्फ फाइनेंस 60.0, बीसीए 56.0, बीएससी लाइफ साइंस 60.2, बीएससी होम साइंस 51.6, बीएससी फिजिकल साइंस 60.8 तथा बीएससी बायोटेक 72.8 प्रतिशत रही। सीआरए कालेज में बीए 49.8, बीए आनर्स (पोल. साइंस) के लिए 59.8, बी.काम 56.4, बीएससी फिजिकल साइंस 58.6 तथा बीएससी लाइफ साइंस 60.2 प्रतिशत रही। जबकि बलिदानी दलबीर सिंह कालेज, पिपली में बीए में 46.0, बीकाम 57.4 तथा बीएससी 60.0 प्रतिशत रही।

Advertisement
×