महेंद्रगढ़ के सरकारी स्कूलों में ‘प्रवेश उत्सव’ का आयोजन
नारनौल (निस) : राज्य के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ाने के लिए ‘प्रवेश उत्सव’ चल रहा है। इसके तहत सरकारी स्कूलों के शिक्षक शहरों व गांवों में गली-गली और मोहल्ले-मोहल्ले पहुंच कर अभिभावकों से संपर्क कर रहे हैं...
Advertisement
नारनौल (निस) :
राज्य के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ाने के लिए ‘प्रवेश उत्सव’ चल रहा है। इसके तहत सरकारी स्कूलों के शिक्षक शहरों व गांवों में गली-गली और मोहल्ले-मोहल्ले पहुंच कर अभिभावकों से संपर्क कर रहे हैं ताकि उनके बच्चों का स्कूलों में एडमिशन करवाया जा सके। डीसी डॉ. विवेक भारती ने बताया कि प्रवेश उत्सव के रूप में एक राज्यव्यापी बड़े पैमाने पर नामांकन अभियान चल रहा है। उन्होंने बताया कि यह पहल हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण सीखने के अवसर प्रदान करने के लिए है। प्रवेश उत्सव को सफल बनाने के लिए निदेशालय की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ स्कूल मुखियाओं को स्कूलों में नामांकित करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन लगातार इस बारे में समीक्षा कर रहा है।
Advertisement
Advertisement