मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सड़क, सीवरेज, सफाई, टोल टैक्स की दिक्कतों पर प्रशासन को चेताया

गुरुग्राम की हालत से नागरिक परेशान, सांकेतिक भूखहड़ताल की
गुरुग्राम में रविवार को गुड़गांव आरडब्ल्यूए फेडरेशन के सदस्य शहर की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करने के लिए धरना देते हुए। -हप्र
Advertisement

साइबर सिटी गुरुग्राम में सड़कों, सीवरेज की खराब हालत, सफाई की बदहाली, कूड़े के पहाड़, अधिकारियों की उदासीनता, बिल्डर्स की लूट, सरकारी अस्पताल, बस स्टैंड का निर्माण नहीं होने, टोल टैक्स पर लूट समेत अन्य दिक्कतों के रोष स्वरूप रविवार को गुड़गांव आरडब्ल्यूए फेडरेशन के बैनर तले निवासियों ने एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल कर रोष प्रदर्शन किया।

इस दौरान गुरुग्राम की अनेक आरडब्ल्यूए से लोगों ने शिरकत की। निवासियों ने सरकार और प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अब गुरुग्राम शहर की यह हालत सहन नहीं की जाएगी। अगर सरकार और प्रशासन ने तुरंत ही युद्ध स्तर पर कार्य शुरू नहीं किया तो जल्द ही गुरुग्राम की जनता सड़क पर होगी।

Advertisement

गुड़गांव आरडब्ल्यूए फेडरेशन के संयोजक और सामाजिक कार्यकर्ता संदीप फोगाट ने कहा कि पिछले 15-20 साल से गुरुग्राम शहर के निवासियों से खेड़कीदौला और फरीदाबाद रोड से टोल के नाम पर हजारों करोड़ रुपये लूटे जा चुके हैं। बंधवाड़ी में कूड़े का पहाड़ आज तक खड़ा है। गुरुग्राम शहर के भीतर भी ऐसे छोटे-छोटे कूड़े के पहाड़ बन रहे हैं। आज शहर में जगह-जगह कूड़ा फैला रहता है। शहर की हर सड़क में गड्ढे हो चुके हैं। सालों से सड़कों का निर्माण ही नहीं किया गया है। गुरुग्राम का सरकारी अस्पताल नया बनाने के नाम पर तोड़ा गया था, जिस पर एक ईंट भी पिछले पांच साल में नहीं लगी है। अस्पताल अब पार्किंग बना दिया गया है। गुरुग्राम का बस अड्डा भी कंडम होने पर तोड़ दिया गया, मगर बनाने की दिशा में काम नहीं हुआ। टीन शेड में बस अड्डा चल रहा है।

‘ चुनावों के बाद नहीं देते शहर पर ध्यान’

रेजिडेंट एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि शहर में हर समस्या चुनावी मुद्दा बनती है, मगर चुनाव के बाद मुद्दों पर ध्यान नहीं नहीं दिया जाता। जनप्रतिनिधि वोट लेकर गायब हो गए हैं। उन्हें अब शायद जनता से कोई मतलब नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि लोगों के सब्र का अब बांध टूट चुका है। अगर अब भी सरकार नहीं जागी तो वह दिन दूर नहीं जब जनता सरकार के खिलाफ सड़क पर खड़ी होगी। एक दिवसीय भूख हड़ताल के जरिये सरकार और प्रशासन को जगाने का प्रयास किया गया है।

Advertisement