जलभराव से निपटने को प्रशासन सतर्क, डीसी ने नालों की सफाई कार्यों का लिया जायजा
फरीदाबाद, 26 मई (हप्र)
मानसून से पूर्व संभावित जलभराव की समस्या से निपटने के उद्देश्य से उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित प्रमुख स्ट्रोम वाटर ड्रेनों एवं बरसाती नालों की सफाई कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ नगर निगम, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं अन्य संबंधित एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सभी सफाई एवं मरम्मत कार्य मानसून की पहली बारिश से पहले पूर्ण हो जाए, जिससे शहर में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो और नागरिकों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
डीसी विक्रम सिंह ने निरीक्षण की शुरुआत बड़खल मोड़, बुद्ध कॉलोनी सेक्टर-27 के स्टॉर्म वाटर ड्रेन से की, जहां उन्होंने बन रहे मैनहोल का जायजा लिया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मैनहोल का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए और सुरक्षा की दृष्टि से सभी मैनहोल को कवर किया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी दुर्घटना न हो। इसके पश्चात डीसी ने बुढ़िया नाला पर स्थित ओल्ड मुगल ब्रिज, सेक्टर-33 बाईपास रोड नाला पुल, अलीपुर तिलोरी खादरपुर ड्रेन और हरि विहार सुभाष कॉलोनी क्षेत्र में स्थित स्ट्रोम वाटर ड्रेन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नालों की गहराई, चौड़ाई और पानी निकासी की गति का अवलोकन किया और पाया कि कई स्थानों पर भारी मात्रा में गाद, प्लास्टिक कचरा, झाड़ियां एवं अन्य रुकावटें मौजूद हैं, जो जल निकासी को बाधित कर सकती हैं।