लुहारी गांव में अवैध कॉलोनी काटने वालों पर प्रशासन का चला हथौड़ा
प्रशासन ने गांव लुहारी में अपना हथौड़ा चलाते हुए एक अवैध कालोनी पर कार्यवाही की है। इस प्रॉपर्टी को अवैध बताकर लोगों काे वहां पर प्लॉट खरीदने से बचने की अपील भी की है। जिला उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि लुहारी गांव में बगैर लाइसेंस व तय प्रक्रिया पूरी किए अवैध कॉलोनी काटे जाने के मामले में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि गांव लुहारी के किला नंबर 83//16/1, 25/2 में भू-माफियाओं द्वारा सड़कें बनाकर और नक्शा दिखाकर अवैध कॉलोनी का विज्ञापन करने पर उक्त खसरा नंबरों से जुड़े किसी भी प्रकार के सेल-डीड, एग्रीमेंट टू सेल, पावर ऑफ अटॉर्नी या फुल पेमेंट एग्रीमेंट को रजिस्टर्ड/एग्जीक्यूट करना प्रतिबंधित कर दिया है। डीटीपी कार्यालय के अनुसार उक्त मामले में न तो विभाग से कोई लाइसेंस, सीएलयू और न ही एनओसी प्राप्त की गई है। डीटीपी कार्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता को उक्त अवैध कॉलोनी में किसी भी प्रकार का बिजली कनेक्शन जारी न करने के निर्देश दिए गए हैं।