मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आदित्य विक्रम, अभिलाष सुंदरम युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत : दिनेश कौशिक

बहादुरगढ़, 23 अप्रैल (निस) भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने बुधवार को (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा परिणाम में पूरे देश में 9वीं रैंक हासिल करने वाले आदित्य विक्रम अग्रवाल के घर पहुंच कर उन्हें बधाई दी। दिनेश कौशिक ने आदित्य विक्रम...
Advertisement

बहादुरगढ़, 23 अप्रैल (निस)

भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने बुधवार को (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा परिणाम में पूरे देश में 9वीं रैंक हासिल करने वाले आदित्य विक्रम अग्रवाल के घर पहुंच कर उन्हें बधाई दी। दिनेश कौशिक ने आदित्य विक्रम अग्रवाल का बुक्के भेंट कर अभिनंदन करते हुए कहा कि यह सफलता न केवल आपकी कड़ी मेहनत, संकल्प और आत्मविश्वास का प्रतिफल है, बल्कि प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। देशभर में 9वीं रैंक हासिल कर न केवल बहादुरगढ़ को बल्कि पूरे हरियाणा प्रदेश को गौरवान्वित किया है। दिनेश कौशिक ने कहा कि आदित्य विक्रम अग्रवाल ने ऑल इंडिया लेवल पर टॉप-10 सूची में जगह बनाकर बहादुरगढ़ क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।

Advertisement

दिनेश कौशिक ने ऑल इंडिया में 129वीं रैंक हासिल करने वाले अभिलाष सुंदरम को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि दोनों ही युवाओं को वह बधाई देते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। वह उम्मीद करते हैं कि अगले वर्ष इससे भी ज्यादा छात्र यू.पी.एस.सी. की परीक्षा पास कर बहादुरगढ़ का नाम रोशन करेंगे।

Advertisement