एडीसी ने समाधान शिविर में सुनी शिकायतें
बृहस्पतिवार को जींद के लघु सचिवालय सभागार में एडीसी विवेक आर्य की अध्यक्षता में आयोजित समाधान शिविर में कुल 17 शिकायतों की सुनवाई हुई। शिविर के दौरान एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बरसात से पूर्व सभी मैनहोल की नियमित सफाई कर ली जाए, ताकि नागरिकों को वर्षा ऋतु में जलभराव और सीवरेज ओवरफ्लो जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। समाधान शिविर में गांव खेड़ी सफा से सतबीर ने आय प्रमाण पत्र में सुधार, मुआना से नीरज ने विधवा पेंशन की मांग, शामलो कलां से सतबीर ने वृद्धावस्था पेंशन, गांव खोखरी से मोहन ने अविवाहित पेंशन पुनः चालू करवाने तथा गांव निम्नाबाद से शीतल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अनुदान राशि की मांग की। एडीसी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। शिविर में एसडीएम सत्यवान मान, सीईओ जिप अनिल दून, सीटीएम डॉ. आशीष देशवाल, डीआरओ राजकुमार, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।