Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फर्जी डाक्यूमेंट से समाज कल्याण योजनाओं का लाभ लेने वालों पर होगी कार्रवाई

हथीन विधानसभा क्षेत्र की सीमा से सटे गांव डाडका में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वृद्धावस्था, विधवा पेंशन और अनमैरिड जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का मामला उजागर हुआ है। डाडका गांव में 37 व्यक्तियों की फर्जी डाक्यूमेंट से...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हथीन विधानसभा क्षेत्र की सीमा से सटे गांव डाडका में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वृद्धावस्था, विधवा पेंशन और अनमैरिड जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का मामला उजागर हुआ है। डाडका गांव में 37 व्यक्तियों की फर्जी डाक्यूमेंट से योजना का लाभ लेने की पहचान की गई है। सभी 37 लोगों के खिलाफ अपराधिक केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। यह खुलासा सीएम फ्लाइंग की फरीदाबाद शाखा ने किया है। सीएम फ्लाइंग ने डिस्ट्रिक्ट सिटीजन रिसोर्स इंफार्मेशन मैनेजर और एसपी वरूण सिंगला को केस दर्ज करने की शिकायत दी है। सीएम फ्लाइंग फरीदाबाद की तरफ से बताया गया कि गांव डाडका में 37 व्यक्ति परिवार पहचान पत्र में गलत आयु और गलत आमदनी दर्शाकर जिला समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। अधिकारियों की मिलीभगत कर इन लोगों ने नियमों का उल्लघंन कर सरकार को राजस्व नुकसान पहुंचाया है।

इन लोगों में सायरा, हसन, जरीरा, साहून, अजीमन, गफूर, रहीमन, जानू, जकिया, जमशीदा, रहमत, मुबीन, महमूद, रहीसन, सत्तार, बसकर, सिराजुद्दीन, फरीदा, बसकरी, सरोज, सत्तार, रसीदन, हसीना, अल्लू, मुरली, ताहिर, खुशी, सत्तार, जगबीर, विजय, पिस्ता, सहीदन, अकबरी, जैता, रेशम, रामनिवास शामिल हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी की भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध मानी जा रही है।

Advertisement

याद रहे कि जिला के अंदर 15 से 20 हजार रुपये लेकर व्यापक स्तर पर फर्जी डाक्यूमेंट से वृद्धावस्था पेंशन बनाई जा रही है। इस मामले को जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारी और कामन सर्विस सेंटर संचालक अंजाम दे रहे हैं। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा है कि इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
×