ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नगर निगम की कार्रवाई, सड़कों, फुटपाथों से हटाया अतिक्रमण

गुरुग्राम को अतिक्रमण मुक्त करने में जुटे अधिकारी
गुरुग्राम में शनिवार को नगर निगम द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत रेहड़ियों को भरकर ले जाते कर्मी। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 3 मई (हप्र)

नगर निगम गुरुग्राम ने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज करते हुए शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से बनाए गए ठेलों, रेहड़ी-पटरी, टीनशेडनुमा स्ट्रक्चरों, ढाबों सहित अन्य प्रकार के अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया।

Advertisement

एमसीजी की टीमों ने उद्योग विहार फेज-4, सूबेदार मेजर लक्ष्मीचंद रोड सेक्टर-18, एयरटेल पार्क सेक्टर-18, इफ्को चौक, महरोली रोड, एमजी रोड मेट्रो स्टेशन, सुखराली, सरहौल, उद्योग विहार फेज-3, उद्योग विहार फेज-2, शंकर चौक, सुशांत लोक फेज-1, सुशांत मार्ग, सेक्टर-43, सेक्टर-27, ग्लेरिया रोड सेक्टर-28 सहित आसपास के क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया।

कार्रवाई के दौरान निगम टीमों के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा। टीमों ने अतिक्रमण करने वालों का सामान भी जब्त किया तथा उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी कि वे बार-बार अतिक्रमण न करें अन्यथा उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त महावीर प्रसाद ने बताया कि यह अभियान आमजन को सुगम यातायात और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। शहर की सुंदरता बनाए रखने और लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए यह आवश्यक कदम है। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद अतिक्रमण जारी था, इसलिए अब सख्ती जरूरी हो गई थी। उन्होंने बताया कि स्थानीय नागरिक भी इस कार्रवाई को लेकर खुश हैं। नगर निगम ने आगे भी इस अभियान को जारी रखने की चेतावनी दी है।

निगम आयुक्त दे रहे दिशा निर्देश

उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग के मार्गदर्शन व दिशा-निर्देशों की पालना में अतिक्रमण मुक्त गुरुग्राम अभियान लगातार चल रहा है। अतिरिक्त आयुक्त महावीर प्रसाद समय-समय पर मौके पर पहुंचकर निरीक्षण भी कर रहे हैं और टीमों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं। नगर निगम पहले कई बार चेतावनी जारी कर चुका है। अब जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो कार्रवाई करना आवश्यक हो गया। यह मुहिम शहर को ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था से मुक्त करने के लिए चलाई जा रही है। निगम ने स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Advertisement