प्रदूषण फैलाने पर 6 यूनिट के खिलाफ कार्रवाई
अवैध रूप से चल रही प्लास्टिक वेस्ट और एल्युमिनियम मेल्टिंग भट्ठियां समेत 6 यूनिट के खिलाफ हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान टीम को 6 अवैध यूनिटें मिलीं जिनमें एक प्लास्टिक वेस्ट ‘गुल्ला’ यूनिट और 5 एल्युमिनियम मेल्टिंग भट्ठियां शामिल थी। कार्रवाई के दौरान टीम को बरहाना-छारा रोड पर एक यूनिट, छारा-छोछी रोड पर एक यूनिट और मेहराणा-छोछी रोड पर 4 यूनिटें संचालित मिलीं। टीम ने मौके पर पहुंचकर प्लास्टिक वेस्ट यूनिट को तुरंत सील कर दिया, जबकि एल्युमिनियम मेल्टिंग भट्ठियां को वहीं पर ध्वस्त कर दिया गया। इसके साथ ही इन सभी यूनिट्स की बिजली कनेक्शन काटने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, जिससे आगे पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोका जा सके। इस कार्रवाई का नेतृत्व हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी (आरओ) शैलेंद्र अरोड़ा ने किया। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से चल रही और भारी प्रदूषण फैलाने वाली इन यूनिट्स के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की गई है।
