Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘राहुल गांधी को धमकी देने वालों पर हो कार्रवाई’

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को धमकी देने वालों पर अब चुप्पी नहीं, सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ता किसी भी सूरत में राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी एवं अपमानजनक शब्द बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसको लेकर बुधवार को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में पुलिस आयुक्त को शिकायत सौंपते कांग्रेस नेता रोहित नागर, सुमित गौड़, अश्वनी कौशिक व अन्य कांग्रेस जन। -हप्र
Advertisement

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को धमकी देने वालों पर अब चुप्पी नहीं, सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ता किसी भी सूरत में राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी एवं अपमानजनक शब्द बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसको लेकर बुधवार को तिगांव विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता रोहित नागर के साथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, अश्वनी कौशिक, डॉक्टर धर्म देव आर्य, नरेंद्र कुमार, अनिल कुमार नेताजी, विनोद कौशिक, डॉक्टर सौरभ शर्मा, चुन्नू राजपूत, संजय सोलकी, राजेश आर्य, पूर्व पार्षद प्रत्याशी सुंदर सिंह एवं राजेश दहिया सेक्टर-21 सी स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पुलिस आयुक्त सतेन्द्र गुप्ता से मिले और ज्ञापन भी सौंपा। कांग्रेस कार्यकर्ता अश्वनी कौशिक ने विगत एक अगस्त को थाना शहर बल्लभगढ़ में शिकायत दी कि थी देव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रज भूषण सैनी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की गर्दन काटने की धमकी दी थी।

पुलिस कमिश्नर से मिलने के बाद रोहित नागर ने कहा कि राहुल गांधी की गर्दन काटने की बात कहकर उन्माद फैलाने की कोशिश की है। उन्होंने इसको सोची समझी चाल बताया और कहा कि इस तरह के लोग समाज वैमनस्य फैलाकर दंगा कराने का काम करते हैं। पुलिस को इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।

Advertisement

उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर द्वारा आश्वस्त किया गया कि शीघ्र की इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Advertisement
×