मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

समाधान शिविर में हर शिकायत पर हो रही कार्रवाई : जिला उपायुक्त

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने सोमवार को ‘समाधान शिविर’ की अध्यक्षता की। उन्होंने 95 नागरिकों की शिकायतों को सुना और उनका निवारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उपायुक्त ने अधिकारियों को...
Advertisement

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने सोमवार को ‘समाधान शिविर’ की अध्यक्षता की। उन्होंने 95 नागरिकों की शिकायतों को सुना और उनका निवारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उपायुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी शिकायतकर्ता को दोबारा समाधान शिविर में न आना पड़े। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय भी इन शिकायतों की ऑनलाइन निगरानी कर रहा है। उपायुक्त ने नारनौल के लोगों से अपील की है कि वे हर सोमवार और गुरुवार को सुबह 10 से 12 बजे तक उपमंडल स्तर पर लगने वाले इन शिविरों का लाभ उठाएं। इस दौरान डीएसपी दिनेश कुमार व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

समाधान शिविर की शिकायतों का यथासंभव निपटारा करें

चरखी दादरी (हप्र) : न

Advertisement

गराधीश प्रीति रावत ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है, इसलिए संबंधित विभाग के अधिकारी हर शिकायत को गंभीरता से लेकर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें। नगराधीश ने बताया कि समाधान शिविरों में प्राप्त हो रही शिकायतों की सरकार द्वारा लगातार निगरानी की जाती है और हर शुक्रवार को इनकी समीक्षा भी होती है।

Advertisement
Show comments