ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

दो पदक जीतने पर एसीपी प्रदीप खत्री सम्मानित

वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में किया शानदार प्रदर्शन
बहादुरगढ़ में बुधवार को एसीपी प्रदीप खत्री का स्वागत करते अनिल खत्री और तैराकी के खिलाड़ी। -निस
Advertisement

हरियाणा पुलिस के डीएसपी (एएसपी) प्रदीप खत्री ने हरियाणा पुलिस और देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है। प्रदीप खत्री ने अमेरिका में हुई वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स प्रतियोगिता में एक सिल्वर और एक कांस्य पदक हासिल किया है। पहलवान प्रदीप खत्री ने 97 किलो फ्री स्टाईल में सिल्वर और ग्रीको रोमन कुश्ती में कांस्य पदक हासिल किया है। प्रदीप खत्री फिलहाल बहादुरगढ़ में एसीपी के तौर पर तैनात हैं। प्रदीप खत्री ने 2008 में बतौर इन्सपेक्टर हरियाणा पुलिस में सेवाएं शुरू की थी। 2020 में प्रदीप का डीएसपी के पद पर प्रमोशन हुआ। इसके साथ प्रदीप भारतीय कुश्ती टीम के कोच और इंटरनेशनल कुश्ती कोच भी रहे हैं। प्रदीप खत्री को बेहतरीन सेवाओं के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुलिस मैडल फार गैलेन्ट्री से भी सम्मानित किया है। बहादुरगढ़ की चैम्पियन्स एक्वेटिक एकेडमी के स्पोर्टस काम्पलेक्स में प्रदीप खत्री का हरियाणा तैराकी संघ और तैराकों ने जोरदार स्वागत किया। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने फूलों का गुलदस्ता देकर और तैराकों ने फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। प्रदीप खत्री ने उभरते हुए खिलाड़ियों से अनुशासन में रहकर गुरू के दिशानिर्देशों का पालन करने की सीख दी। हरियाणा ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष और तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने कहा कि प्रदीप खत्री की उपलब्धि से खिलाड़ियों को प्रेरणा मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदीप खत्री ने न केवल हरियाणा पुलिस बल्कि परिवार, गांव और देश का नाम रोशन किया है। इस मौके पर हरियाणा तैराकी संघ के सदस्य सुरेश जून, बलवान काद्यान, तैराकी कोच साई जाधव और पदमपाल सहित तैराक भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement