मगन सुसाइड मामले में आरोपी पत्नी की हुई पेशी, पुलिस ने पेश किया चालान
मगन सुहाग आत्महत्या मामले में शुक्रवार को आरोपी उसकी पत्नी दिव्या की अदालत में पेशी हुई। इस मामले में आरोपी सिपाही को भी हाईकोर्ट से राहत मिली है और उसकी गिरफ्तारी पर रोक जारी रखी। अब आठ सिंतबर को दिव्या की जमानत पर फैसला होना है। पुलिस ने मामले में चालान भी पेश किया, जिस पर अभी बहस होनी बाकी है। शुक्रवार को जिला अदालत में मगन आत्महत्या मामले में पुलिस ने चालान पेश किया, इसी दौरान वीसी से मामले में आरोपी मगन की पत्नी दिव्या की पेशी हुई। अभी दिव्या सुनारियां जेल में बंद है और आठ तारीख को उसकी जमानत पर सुनवाई होगी।
बताया जा रहा है कि गांव डोभ निवासी मगन सुहाग ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी और पुलिस ने इस मामले में उसकी पत्नी दिव्या व पत्नी के प्रेमी दीपक के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में गोवा से दिव्या को गिरफ्तार किया था, लेकिन उसके प्रेमी दीपक ने हाईकोर्ट में अर्जी दी थी, जिस पर अदालत ने उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।