मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मंदिर में तोड़-फोड़ का आरोप, सात पर केस

हथीन उपमंडल के गांव रनसीका स्थित आर्य समाज मंदिर में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अभी तक आरोपियों को अरेस्ट नहीं किया गया है। केस दर्ज होने के बाद भी गांव में सांप्रदायिक तनाव बना...
Advertisement

हथीन उपमंडल के गांव रनसीका स्थित आर्य समाज मंदिर में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अभी तक आरोपियों को अरेस्ट नहीं किया गया है। केस दर्ज होने के बाद भी गांव में सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है। मंदिर में तोड़फोड़ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आर्य समाज मंदिर के प्रधान बलबीर आर्य ने आरोपियों को अरेस्ट करने की मांग की है। गांव रणसीका निवासी बलबीर सिंह आर्य ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि बीती 11 अगस्त को आर्य समाज मंदिर की छत की मरम्मत का कार्य चला हुआ है। निर्माण के दौरान 11 अगस्त की सायं करीब साढ़े चार बजे एक महिला सहित करीब 20 लोग आए। गली में खड़े होकर गालियां और जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोपी लाठी-डंडा लेकर आर्य समाज मंदिर घुसकर छत पर चढ़ गए। जान से मारने की धमकी देते हुए छत पर पानी निकासी के लगे पाइप तोड़ दिए और दीवार गिरा दी। मंदिर के कमरे की खिड़कियां पीछे की दीवार में लगी हुई हैं। पुलिस ने बलबीर सिंह आर्य की शिकायत पर सात नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement