गांव से अवैध रास्ता बनाने का आरोप, केस दर्ज
नारनौल (हप्र) :
जिला के गांव पांचनौता में एक क्रशर कंपनी ने गांव में अवैध रास्ता बना लिया। यह रास्ता कंपनी ने पंचायती जमीन पर बनाया है। इस बारे में सरपंच ममता देवी ने बीडीपीओ को इसकी जानकारी दी। उन्होंने पुलिस में शिकायत दी है, जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीडीपीओ को दी शिकायत में सरपंच ने बताया कि गांव मुसनौता एवं पांचनौता आस-पड़ोस के गांव हैं। गांव मुसनौता में संतोषी खनिज उद्योग लगा हुआ है। यह एक क्रशर कंपनी है। उक्त कंपनी द्वारा खनन क्षेत्र में आने जाने के लिए लंबे समय से गांव पांचनौता की पंचायती भूमि का प्रयोग किया जा रहा है। इस पंचायती जमीन का नंबर 258 व 270 है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बीडीपीओ ने इन दोनों खसरा नंबरों की पैमाइश हलका गिरदावर से करवाई। नियमानुसार पैमाइश रिपोर्ट के आधार पर कंपनी को नोटिस दिया गया। इसके बाद 27 मई को पुलिस की सहायता से वहां से कब्जा हटवा दिया था। अब फिर से ग्रामीणों ने शिकायत की है कि उक्त कंपनी ने पूर्व में बनाए रास्ते के बराबर में अलग से रास्ते का निर्माण कर लिया है। शिकायत के बाद पुलिस ने क्रशर कंपनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।