मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दुबई में गैंगस्टर कौशल को शरण देने का आरोपी अमृतसर से काबू

गुरुग्राम, 29 नवंबर (हप्र) शहर के सेक्टर-48 में विजय उर्फ तांत्रिक नामक व्यक्ति की हत्या के आरोप में फरार एक लाख रुपये के ईनामी बदमाश को गुरुग्राम पुलिस ने काबू किया है। पुलिस उसे पंजाब के अमृतसर से पकड़कर लायी...
Advertisement

गुरुग्राम, 29 नवंबर (हप्र)

शहर के सेक्टर-48 में विजय उर्फ तांत्रिक नामक व्यक्ति की हत्या के आरोप में फरार एक लाख रुपये के ईनामी बदमाश को गुरुग्राम पुलिस ने काबू किया है। पुलिस उसे पंजाब के अमृतसर से पकड़कर लायी है। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बुधवार को बताया कि आरोपी के तार गैंगस्टर कौशल व अमित डागर से भी जुड़े हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि करण उर्फ अली निवासी बास मोहल्ला हथीन जिला पलवल का रहने वाला है। आरोपी बीए पास है और वर्ष 2023 से दुबई में रह रहा था। वर्तमान में वह दुबई के एक बैंक में काम करता है। आरोपी ने गैंगस्टर अमित डागर के कहने पर दुबई में गैंगस्टर कौशल को रहने के लिए जगह दी थी। गैंगस्टर कौशल व अमित डागर के गुर्गों से कौशल की बात करवाता था। इसके बदले कौशल ने आरोपी को लाइसेंस बनवाने के लिए एक लाख रुपए दिए थे। विजय उर्फ तांत्रिक की हत्या की साजिश गैंगस्टर कौशल, अमित डागर व करण ने दुबई में रची थी।

Advertisement

Advertisement
Show comments