मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

9.11 करोड़ की साइबर ठगी का आराेपी गिरफ्तार

गुरुग्राम, 29 जुलाई (हप्र) पूरे भारत में लगभग 9 करोड़ 11 लाख रुपयों की ठगी करने के एक आराेपी काे पुलिस ने काबू किया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही साइबर ठगी की कुल 2470 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस ने...
Advertisement

गुरुग्राम, 29 जुलाई (हप्र)

पूरे भारत में लगभग 9 करोड़ 11 लाख रुपयों की ठगी करने के एक आराेपी काे पुलिस ने काबू किया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही साइबर ठगी की कुल 2470 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस ने खुलासा किया है। सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध गुरुग्राम प्रियांशु दिवान के नेतृत्व में गुरुग्राम के साइबर अपराध पुलिस थाना पूर्व की पुलिस टीम द्वारा 1 साइबर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी रितिक चौधरी निवासी सरस्वती नगर जिला जोधपुर (राजस्थान) का रहने वाला है। आरोपी के कब्जे से बरामद किए 1 मोबाईल फोन व 1 सिमकार्ड का इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से जांच की गई। इससे पता चला कि आरोपी के विरूद्ध देशभर में लगभग 9 करोड़ 11 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में 2470 शिकायतें और 75 केस दर्ज हैं। इन केसाें में से 2 केस हरियाणा में दर्ज हैं।

Advertisement

Advertisement