पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट का आरोपी काबू
चरखी दादरी, 25 जून (हप्र)नशीला पदार्थ पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर चौकी प्रभारी की वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं मकान मलिक द्वारा पुलिस टीम को दोबारा रेड करने पर काटने व जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में सिटी थाना पुलिस द्वारा केस दर्ज करते हुए एक आरोपी को काबू करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि मंगलवार को पुलिस के आक्रमण अभियान के दौरान दादरी बस स्टैंड पुलिस चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार अपनी टीम के साथ शहर के झरना घाट पर नशीले पदार्थ पकड़ने के लिए एक मकान पर पहुंचे। इस दौरान मकान में मौजूद लोगों ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई करते हुए मारपीट की। मारपीट के दौरान चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार की वर्दी फाड़कर जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह पुलिस टीम वहां से जान बचाकर भागी।
पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम के साथ मारपीट करने व वर्दी फाड़ने के मामले में सिटी थाना पुलिस ने महिला सहित एक अन्य पर केस दर्ज किया। इस मामले में रमेश कुमार उर्फ निट्टू बाबा वासी झरना घाट, चरखी दादरी को काबू किया है। चौकी प्रभारी पर लोहे का दरात से हमला किया गया था। साथ ही गला पकड़कर वर्दी फाड़ी गई थी। आरोपी रमेश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।