अवैध हथियार सहित आरोपी धरा, भेजा जेल
हथीन एवीटी स्टाफ ने एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है। उसके कब्जे से अवैध पिस्टल बरामद की गई है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी देते हुए एवीटी हथीन प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव ने बताया कि दिनांक 28 अगस्त को उनकी टीम में तैनात सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने थाना बहीन अंतर्गत पुन्हाना रोड नहर पुल के पास किसी के इन्तजार में बैठे आरोपी आबिद निवासी रूप नगर नटोली जिला पलवल को अवैध हथियार देशी कट्टा सहित धर दबोचने में सफलता हासिल की। आरोपी बरामद हथियार बारे कोई लाईसेन्स व परमिट पेश नहीं कर सका। प्रभारी एवीटी हथीन ने बताया कि बरामद अवैध हथियार को कब्जे में लेकर संबंधित थाना बहीन में आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगामी जांच इकाई द्वारा आरोपी से बरामद अवैध हथियार के बारे में पूछताछ कर आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया।