अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद
रेवाड़ी, 10 जुलाई (हप्र) सीआईए कोसली पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव गुर्जर माजरी निवासी मोनू के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि गत 9 जुलाई...
Advertisement
रेवाड़ी, 10 जुलाई (हप्र)
सीआईए कोसली पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव गुर्जर माजरी निवासी मोनू के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि गत 9 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली थी कि मोनू निवासी गांव गुर्जर माजरी जिसके पास अवैध हथियार है। जो वह अभी गढ़ी बोलनी रोड पर रेलवे फ्लाई ऑवर के पास खड़ा हुआ है। सूचना पर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर साथी मुलाजमान की मदद से आरोपी को काबू कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से 1 देसी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कसौला में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Advertisement
Advertisement
×