मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

देशी कट्टा व कारतूस के साथ आरोपी काबू, रिमांड पर भेजा

रेवाड़ी, 21 फरवरी (हप्र) चौकी जगन गेट पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहल्ला अजय नगर रेवाड़ी हाल किरायेदार नजदीक गंगा सहाय अस्पताल सेक्टर-3 रेवाड़ी निवासी दीपक उर्फ कानिया...

रेवाड़ी, 21 फरवरी (हप्र)

चौकी जगन गेट पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहल्ला अजय नगर रेवाड़ी हाल किरायेदार नजदीक गंगा सहाय अस्पताल सेक्टर-3 रेवाड़ी निवासी दीपक उर्फ कानिया के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि गत 20 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि दीपक उर्फ कानिया निवासी मोहल्ला अजय नगर हाल किरायेदार नजदीक गंगा सहाय अस्पताल सेक्टर-3 रेवाड़ी जो अपराधी किस्म का व्यक्ति है। जिसके पास अवैध हथियार है। जो वह अभी रेवाड़ी के बीएमजी मॉल के पास खड़ा हुआ है। जिस सूचना पर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर साथी मुलाजमान की मदद से आरोपी को काबू कर लिया गया। जिसकी तलाशी ली गई तो 01 अवैध देशी कट्टा व 1 जिंदा रोंद बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना शहर रेवाड़ी में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।