35 लाख कीमत के 58 चोरीशुदा मोबाइल सहित आरोपी काबू
होडल, 28 जून(निस) सीआईए होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह की टीम ने बिहार से एमेजाॅन कंपनी के लाखों रुपए की कीमत के मोबाइल फोन चोरी करने के आराेपी को काबू कर लिया। उससे चोरी के 35 लाख रुपए की कीमत...
Advertisement
होडल, 28 जून(निस)
सीआईए होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह की टीम ने बिहार से एमेजाॅन कंपनी के लाखों रुपए की कीमत के मोबाइल फोन चोरी करने के आराेपी को काबू कर लिया। उससे चोरी के 35 लाख रुपए की कीमत के 58 मोबाइल फोन बरामद किए गये हैं। सीआईए होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह ने बताया कि 27 जून को मनोज कुमार की टीम को सूचना मिली कि चोरी किये हुए मोबाइलों को सकील निवासी निजामपुर, थाना तावडू जिला नूंह थार गाड़ी में उटावड़ से होडल होते हुए कोसी की तरफ आ रहा है। टीम ने उजीना ड्रेन होडल पर नाकाबंदी कर दी। इस दौरान एक थार गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस ने चालक को रोक कर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम सकील बताया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

