लाखों के साइबर फ्रॉड मामले में आरोपी गिरफ्तार
झज्जर पुलिस ने 13 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना साइबर क्राइम झज्जर के निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि गोच्छी गांव की एक महिला ने शिकायत दी थी कि 28 अप्रैल को उसे टेलीग्राम पर घर बैठे ऑनलाइन जॉब का संदेश मिला। सहमति जताने पर उसे एक ग्रुप से जोड़ दिया गया।
पहले दिन महिला के अकाउंट में 977 रुपये डालकर उसका भरोसा जीता गया। इसके बाद बार-बार खातों में लेन-देन कराकर उससे करीब 13 लाख रुपये हड़प लिए गए। शिकायत पर थाना साइबर क्राइम झज्जर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मुख्य सिपाही संजय कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को दबोचा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजस्थान निवासी रोहित के रूप में हुई है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।