घर से गहने, नगदी चुराने का आरोपी गिरफ्तार
घर से लाखों के गहने व नगदी चुराने वाला आरोपी को सैक्टर-8 पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ललित कुमार निवासी सेक्टर-8 फरीदाबाद ने पुलिस चौकी सेक्टर-8 में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 10 जून को...
Advertisement
घर से लाखों के गहने व नगदी चुराने वाला आरोपी को सैक्टर-8 पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ललित कुमार निवासी सेक्टर-8 फरीदाबाद ने पुलिस चौकी सेक्टर-8 में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 10 जून को उसकी पत्नी ने अलमारी में कुछ ज्वैलरी व करीब 10 हजार रूपये रखे थे। जब उसकी पत्नी में 19 जुलाई को अलमारी को चैक किया तो पाया कि ज्वैलरी और पैसे गायब था। इस संबंध में थाना सेक्टर-8 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कपिल वासी बल्लभगढ़ को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि शिकायतकर्ता के घर पर काम चल रहा था जहां पर आरोपी करीब पिछले दस दिन से मजदूरी का काम कर रहा था। तभी आरोपी ने मौका देखकर घर से ज्वैलरी और पैसे अलमारी से निकाल लिए। आरोपी से पूछताछ के बाद आरोपी से चोरी किए हुए गहने व रूपए बरामद किए गये है।
Advertisement
Advertisement