ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अवैध रूप से शराब बेचने का आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी (हप्र): थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव महेश्वरी गोयल कालोनी निवासी विकास कौशिक के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के...
Advertisement

रेवाड़ी (हप्र):

थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव महेश्वरी गोयल कालोनी निवासी विकास कौशिक के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 155 बोतल देशी व 13 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है।

Advertisement

जांचकर्ता ने बताया कि 13 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि भिवाड़ी मोड पर होटल शर्मा जी कोलड्रिंग पर विकास कौशिक निवासी गोयल कालोनी गांव महेश्वरी अवैध रूप से शराब बेच रहा है जिस सूचना को सच मानकर तुरंत रेडिग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर आरोपी को काबू कर लिया गया।

होटल की तलाशी लेने पर 155 बोतल देशी व 13 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी विकास कौशिक को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement