अपहरण कर हत्या के प्रयास का आरोपी काबू
थाना सेक्टर-31 पुलिस ने अपहरण कर हत्या के प्रयास के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुष्पेन्द्र चौरसिया निवासी बिलोरा जिला संत कबीर नगर (उप्र) ने थाना सेक्टर-31 में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 4-5 अगस्त की रात को वह उसके दोस्त नीरज व अन्य के साथ स्विगी इंस्टा मार्ट प्लॉट नंबर 37 जी डीएलएफ पर ऑर्डर ले जाने के लिये बैठे थे तभी वहां एक गाडी आकर रुकी जिसमें से चार लड़के उतरे और उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके बाद एक स्कूटी पर दो लड़के और आये जिन्होंने आते ही नीरज पर किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया और नीरज का अपहरण करके ले गये।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर-31 की टीम ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत कर अपहृत नीरज को सराय थाना क्षेत्र से बरामद कर इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल दिल्ली दाखिल कराया गया।
थाना सेक्टर 31 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुराग वासी मोलड़बंद दिल्ली को बदरपुर बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि अनुराग मुख्य आरोपी प्रियांशु का दोस्त है। प्रियांशु ने अनुराग को झगड़ा करने के लिए बुलाया था। प्रियांशु व नीरज दोनों एक साथ स्विगी इंस्टा मार्ट प्लॉट नंबर 37 जी डीएलएफ ही काम करते हैं और इनकी किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश में आरोपी 4-5 अगस्त की रात को अपने साथियों के साथ आये और मारपीट कर नीरज को उठा कर ले गये। उसके साथ मारपीट की और फिर उसे सराय क्षेत्र में फेंक कर चले गये।