कट्टा तानकर 10 हजार की वसूली, आरोपी गिरफ्तार
फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में खेत की पैमाइश के दौरान धमकी और जबरन वसूली का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी नासिर को गिरफ्तार कर लिया। उस पर कट्टे के बल पर 10 हजार रुपये की उगाही का आरोप है। पाडला शाहपुरी निवासी मोहम्मद हनीफ पुत्र फजर खां ने शिकायत दी कि 18 सितंबर को सुबह करीब 10:30 बजे खेत की पैमाइश के समय नासिर वहां पहुंचा और कट्टा उनके माथे पर तान दिया। उसने जान से मारने की धमकी देकर 10 हजार रुपये की मांग की। डर के कारण हनीफ ने अपने बैंक खाते से नासिर के मोबाइल नंबर पर यह रकम ट्रांसफर कर दी।
हनीफ के अनुसार, पैसे लेने के बाद भी नासिर ने जान से मारने की धमकी दी। घटना के समय जाकिर, दाउद, अय्यूब और निजर मोहम्मद सहित कई लोग मौजूद थे। वहीं अलताफ हुसैन ने पूरी वारदात की वीडियो रिकॉर्डिंग कर पुलिस को पेन ड्राइव में सौंपी। शिकायतकर्ता ने बताया कि नासिर पहले भी उनसे झगड़ा कर चुका है और वह मामला अदालत में विचाराधीन है। शिकायत के बाद थाना प्रभारी ने उप-निरीक्षक धर्मेंद्र की टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और ‘सीन ऑफ क्राइम’ की जांच के लिए विशेषज्ञ बुलाए। जिला पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी नासिर को गिरफ्तार कर लिया गया है और गहन जांच जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले में दोषी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।