नाबालिग की इंस्टाग्राम आईडी बना बदनाम करने का आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 14 जुलाई (हप्र)नाबालिग लड़की की इंस्टाग्राम आईडी बनाकर बदनाम करने के मामले में थाना बीपीटीपी आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना बीपीटीपी पुलिस में दी शिकायत में नाबालिग ने आरोप लगाया कि उसकी मौसी के जेठ के लड़के ने उसकी सोशल मीडिया पर आईडी बनाकर बदनाम करने के लिए उसके फोटो वायरल किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया की थाना बीपीटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए सम्यक निवासी गांव शोहपुर जिला सागर मध्यप्रदेश हाल शीतल नगर, विजय नगर जिला इन्दौर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी की शिकायतकर्ता से एक शादी कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी। इसके बाद इनकी बातचीत शुरू हो गई। जब लडकी ने उससे बात करना बंद कर दी तो उसने उसके नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर बदनाम करने के लिए उसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।