चैरिटी अस्पताल पर कब्जा कर ट्रेनिंग सेंटर बनाने का आरोप, सीएम से शिकायत
गुरुग्राम, 15 जून ( हप्र)
जय महाकालेश्वर कल्याण ट्रस्ट के फाउंडर ट्रस्टी और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ज्योति गिरी के स्वामित्व वाली जमीन/अस्पताल बिल्डिंग पर कथित रूप से कब्जे का मामला सुर्खियों में है। इसे लेकर इलाके के लोग ने सीएम नायब सिंह सैनी से भी मुलाकात करके स्थिति से अवगत कराया। साथ कही कब्जाधारियों की गिरफ्तारी की भी मांग की। उस जमीन पर खूंगा अकादमी संचालित की जा रही है, जिसे लोग जमीन पर कब्जा करार दे रहे हैं। इसे लेकर रविवार को लोग दिल्ली में सीएम से भी मिले। माना जा रहा है कि सोमवार 16 जून को जमीन की पैमाइश की जाएगी। बता दें कि गांव बोहड़ाकला के महाकाल/हनुमान मंदिर के साथ में जमीन है। वहां पर एक चैरिटी अस्पताल बनाया गया था। चैरिटी अस्पताल का 9 दिसंबर 2015 को तत्कालीन गवर्नर कप्तान सिंह सोलंकी ने उद्घाटन किया गया था। कोविड महामारी के दौरान भी जेएमके अस्पताल को कथित रूप से नीलकंठ अस्पताल के रूप में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को लंबे समय के लिए आइसोलेशन केंद्र बनाने के लिए दे दिया गया।
इस आइसोलेशन सेंटर का भी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया था। वर्तमान समय में यहां सैन्य बेस्ड ट्रेनिंग सेंटर खूंगा एकेडमी बनाया जा चुका है।
इसी बीच प्रतिनिधिमंडल में शामिल गांव के ही प्रधान राम भूल चौहान, अरुण कुमार, बेगराज यादव, रजवा प्रधान, एडवोकेट विनोद कुमार, कृष्ण पंडित सहित अनेक प्रबुद्ध ग्रामीण मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से हरियाणा भवन दिल्ली में मिले।