कॉलेज छात्रों की 7.46 लाख फीस गबन करने वाला अकाउंटेंट गिरफ्तार
बल्लभगढ़, 23 जून (निस) सीबीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड टेक्नोलॉजी की छात्रों की पौने आठ लाख रूपए फीस गबन करने के मामले में पुलिस ने कालेज चेयरमैन की शिकायत पर आरोपी अकाउंटेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस चौकी...
Advertisement
बल्लभगढ़, 23 जून (निस)
सीबीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड टेक्नोलॉजी की छात्रों की पौने आठ लाख रूपए फीस गबन करने के मामले में पुलिस ने कालेज चेयरमैन की शिकायत पर आरोपी अकाउंटेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Advertisement
पुलिस चौकी चॉदपुर में अमित कुमार चेयरमैन सीबीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड टेक्नोलॉजी ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि कॉलेज के अकाउंटेंट ने छात्रों से प्राप्त फीस को कॉलेज खाता में जमा ना करवाकर अपने पास रखा लिया तथा छात्रों को भुगतान की रसीदें प्रदान कर दी। जब कॉलेज के फीस रजिस्टर से ऑनलाइन भुगतान के रिकार्ड का मिलान कराया गया तो रिकॉर्ड का मिलान नहीं हुआ तथा 7.46 लाख रूपये का गबन होना पाया गया। जिस शिकायत पर पुलिस थाना छायंसा में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
Advertisement
Advertisement
×

