1.27 लाख फिरौती के मामले में खाता ऑपरेटर गिरफ्तार
फरीदाबाद, 12 जुलाई (हप्र)
फिरौती के नाम पर 127500 रुपये लेने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल ने खाता ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है। सेक्टर-17 फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक वीडियो काल आई, जिसमें लड़की ने कपड़े नहीं पहने थे। वीडियो काल में उसका चेहरा उसके फोन में आ गया था। चेहरे का इस्तेमाल कर उसने उसका अश्लील विडियो बना कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। शिकायतकर्ता ने पेटीएम के जरिए ठगों के पास कुल 1,27,500 रुपये भेज दिए। साइबर थाना सेंट्रल ने ठगी का मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया की मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस सलीम निवासी गांव कठौल जिला डीग भरतपुर राजस्थान को फिरोजपुर झिरका से गिरफ्तार किया है। आरोपी सलीम आठवीं पास है तथा बेरोजगार है। मामले में वह खाता ऑपरेटर है। खाते में ठगी के कुल 127500 रुपये आए थे। अदालत ने उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज लिया है।