ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डिजिटल अरेस्ट कर 95 लाख की ठगी में खाताधारक काबू

फरीदाबाद, 19 अप्रैल (हप्र) क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर बनकर डिजिटल अरेस्ट कर एक व्यक्ति से 95 लाख की ठगी करने के मामले में साईबर थाना सैन्ट्रल टीम ने खाताधारक को गिरफ्तार कर लिया है। सेक्टर-17 में रहने वाले एक व्यक्ति ने...
Advertisement

फरीदाबाद, 19 अप्रैल (हप्र)

क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर बनकर डिजिटल अरेस्ट कर एक व्यक्ति से 95 लाख की ठगी करने के मामले में साईबर थाना सैन्ट्रल टीम ने खाताधारक को गिरफ्तार कर लिया है। सेक्टर-17 में रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि 3 जनवरी को उसके पास कॉल आया और उसको कहा गया कि उसका खाता मनी लाॅन्डरिंग के लिए प्रयोग किया गया है। इसके बाद कॉल को कथित क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर के पास ट्रांसफर किया गया। जिसने शिकायतकर्ता को अरेस्ट वारंट दिखा कर 10 दिन तक डिजिटल अरेस्ट किया गया और इस दौरान शिकायतकर्ता की सारी निजी और सभी अकांउट की जानकारी ली गई। ठगों ने कहा गया कि अगर वह केस की गोपनीयता को भंग करता है तो जिन अपराधियों से उसका नाम जुडा है उनसे शिकायतकर्ता के परिवार को खतरा हो सकता है। जिसके बाद ठगों द्वारा केस से नाम निकालने के लिए उससे पैसे की मांग की और 95 लाख रूपये विभिन्न खातो में ट्रांसफर करवा लिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

Advertisement

उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अबिन वासी इड्डुकी केरल को इड्डुकी से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खाताधारक है और इस खाता में ठगी के 26 लाख रूपये आये थे। उसने अपना खाता आगे ठगों को दिया था। पुछताछ के बाद आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

Advertisement