स्ट्रॉक के इलाज में एकॉर्ड अस्पताल को 7वीं बार मिला अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-86 स्थित एकॉर्ड सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ने स्ट्रॉक के इलाज में लगातार सातवीं बार अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है। वर्ल्ड स्ट्रॉक ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएसओ) ओर एंजल्स इनिशिएटिव की तरफ से अस्पताल को लगातार सातवी बार डायमंड और प्लैटिनम अवॉर्ड से सम्मानित किया है। यह उपलब्धि अस्पताल के उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं, तेज प्रतिक्रिया प्रणाली और न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट चेयरमैन डॉ. रोहित गुप्ता, डॉ. संदीप घोष तथा डॉ. मेघा शारदा विशेषज्ञ डॉक्टरों की समर्पित टीम का प्रमाण है। प्रतिष्ठित सम्मान पाने पर अस्पताल चेयरमैन डॉ. ऋषि गुप्ता ने पूरी टीम को बधाई दी। न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट चेयरमैन डॉ. रोहित गुप्ता ने कहा कि स्ट्रॉक जैसी गंभीर अवस्था में इलाज का सबसे महत्वपूर्ण मापदंड समय होता है। यदि शुरुआती घंटे में सटीक इलाज मिल जाए तो मरीज को जीवनभर की विकलांगता से बचाया जा सकता है। एकॉर्ड अस्पताल ने इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। डॉ. रोहित गुप्ता की टीम ने मिलकर स्ट्रोक प्रबंधन में जो तेजी और सटीकता दिखाई है, वह अन्य अस्पतालों के लिए मिसाल बन चुकी है। डॉ. संदीप घोष ने कहा कि डब्ल्यूएसओ का एंजल्स अवॉर्ड दुनिया भर के अस्पतालों को उनकी स्ट्रोक सेवाओं की गुणवत्ता के आधार पर दिया जाता है। डॉ. मेघा शारदा ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल इलाज देना नहीं, बल्कि मरीजों को जीवन की दूसरी शुरुआत देने में मदद करना है।