मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नूंह में दिल्ली-मुंबई Expressway पर हादसा, क्रेटा कार डिवाइडर से टकराई, चालक जिंदा जला

Delhi-Mumbai Expressway Accident: नूंह जिले से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई-वड़ोदरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही एक ह्यूंडई क्रेटा कार ओवरस्पीड के चलते अनियंत्रित हो गई और...
हादसे में बुरी तरह जली कार।
Advertisement

Delhi-Mumbai Expressway Accident: नूंह जिले से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई-वड़ोदरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही एक ह्यूंडई क्रेटा कार ओवरस्पीड के चलते अनियंत्रित हो गई और पिलर नंबर 48.150 के पास डिवाइडर से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के तुरंत बाद कार में भीषण आग लग गई, जिसमें चालक वाहन के अंदर ही फंसकर जिंदा जल गया।

घटना के बाद इलाका थाना नगीना की पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायरमैनों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रारंभिक जांच में ओवरस्पीडिंग को हादसे की मुख्य वजह बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, कार में केवल चालक ही सवार था। आग की तीव्रता इतनी थी कि शव पूरी तरह से जल चुका है, जिससे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी। वाहन के नंबर प्लेट, दस्तावेजों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की कोशिश की जा रही है। मिला।

यह एक्सप्रेसवे तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हादसों का हॉटस्पॉट बन चुका है। जनवरी से अब तक यहां दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई जानें जा चुकी हैं।

Advertisement
Tags :
Creta car accidentDelhi-Mumbai Expressway AccidentDelhi-Mumbai-Vadodara Expresswayharyana newsHindi NewsNuh Newsक्रेटा कार दुर्घटनादिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे हादसादिल्ली-मुंबई-वड़ोदरा एक्सप्रेसवेनूंह समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार
Show comments