Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मंत्री गंगवा के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट

3 पुलिसकर्मी घायल, बोले-ट्रक से टकराई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हांसी, 4 जुलाई (निस)

लोकनिर्माण व जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा के काफिले की पायलट गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। यह हादसा बृहस्पतिवार रात करीब 2 बजे हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर गांव गढ़ी के पास हुआ। इससे उसमें सवार एक सब इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें से 2 को हांसी से हिसार रेफर किया गया। वहीं एक का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल पुलिसकर्मियों का कहना है कि उनके आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिस वजह से उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई। हालांकि पुलिसकर्मियों के इस दावे पर मंत्री के पीए ने सवाल खड़े किए हैं। मंत्री के निजी सचिव अरुण कुमार ने कहा कि मंत्री रणबीर गंगवा बृहस्पतिवार को रेवाड़ी गए थे।

Advertisement

वहां पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रजापति समाज के लोगों के साथ बैठक की थी। जिसके बाद लोगों को भिवानी में होने वाले महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के राज्य स्तरीय समारोह के लिए न्योता दिया था। इसके बाद पायलट गाड़ी ने रात 9.55 बजे हमें रामायण टोल प्लाजा पर छोड़ दिया था। इसके बाद मंत्री रात 10.20 बजे घर पहुंच गए थे। मगर, पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट रात 2 बजे हुआ। इस मामले में पुलिस जरूर कुछ छिपा रही है। मंत्री को घर छोड़ने के करीब 4 घंटे बाद एक्सीडेंट होने को लेकर पुलिस टीम पर सवाल उठ रहे हैं कि वह 4 घंटे तक कहां रुकी हुई थी।

एस्कॉर्ट कर रही थी पायलट गाड़ी

मंत्री रणबीर गंगवा बृहस्पतिवार को रेवाड़ी से हिसार लौट रहे थे। देर रात मंत्री का काफिला नेशनल हाईवे 152डी से होते हुए हिसार आ रहा था। इस बीच हांसी जिला पुलिस की पीसीआर गाड़ी ने गांव गढ़ी से हांसी के रामायण टोल प्लाजा तक मंत्री के काफिले को एस्कॉर्ट किया। इसके बाद यह गाड़ी मंत्री के काफिले को रामायण टोल प्लाजा पर छोड़कर रोहतक की तरफ जा रही थी। घायल पुलिसकर्मियों का कहना है कि जैसे ही गाड़ी गढ़ी बस स्टैंड के नजदीक पहुंची तो ब्रेकर पर आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाई। इससे पायलट गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रक से टकरा गई। हादसे में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

एक कर्मचारी की हालत नाजुक

घायल सब इंस्पेक्टर राजकुमार और कांस्टेबल विजय को पहले हांसी के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हिसार रेफर कर दिया गया। यहां उन्हें सुबह करीब 8 बजे छुट्‌टी दे दी गई। वहीं, तीसरे घायल एसपीओ धर्मपाल को उनके परिजन निजी अस्पताल ले गए। धर्मपाल की हालत नाजुक है। हादसे के बाद हांसी की सोरखी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है। सोरखी चौकी के इंचार्ज एएसआई सम्मत सिंह ने बताया कि 2 घायलों का हिसार के नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल अभी तक किसी के बयान दर्ज नहीं किए गए हैं। ड्राइवर ट्रक समेत फरार हो गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Advertisement
×