झज्जर में हादसा : ऑटो से टकराई कार, महिला सहित 3 लोगों की मौत
शुक्रवार सुबह झज्जर में हादसा पेश आया। एक मौत पर शोक जताकर तेहरवीं की रस्म से अपने गांव वापिस लौट रहे एक परिवार की ऑटो कार से टकरा गई। इस हादसे में जहां तीन लोगों की मौत का समाचार है, वहीं कुछ के घायल होने की बात कही गई है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मृतकों में परिवार की एक महिला व दो अन्य लोग शामिल हैं, जिनका अलग-अलग स्थानों पर पोस्टमार्टम कराया गया। बाद में मृतकों के शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया। हादसे के दौरान एक व्यक्ति ने जहां मौके पर ही दम तोड़ दिया,जबकि दो अन्य ने पीजीआई और रेवाड़ी के अस्पताल में दम तोड़ा।
झज्जर में हादसा : एक ही परिवार के थे मृतक
तीनों मृतक एक ही परिवार के थे और गांव जाटौली के रहने वाले थे। जिला पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि जाटौली गांव का एक परिवार अपने किसी रिश्तेदार की मौत पर शोक जताने और तेहरवीं की रस्म अदायगी के लिए गांव आवल गया था। वहां तेहरवीं के कार्यक्रम को निपटाने के बाद जब यह परिवार ऑटाे से वापिस लौट रहा था तो बेरी के गांव बाकरा मोड़ के पास इनकी ऑटो सामने से तेज गति से आई एक कार से टकरा गई।
गंभीर हालत में कुछ लोग रोहतक पीजीआई भेजे
हादसा इतना जबरदस्त था कि वहां पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और इस परिवार के सोहन लाल पुत्र ओमप्रकाश नामक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अन्य को बेरी के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। यहां से कुछ को रोहतक पीजीआई रेफर उपचार के लिए उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान रामनिवास पुत्र बाबूलाल नामक व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। एक महिला बिमला पत्नी लालाराम को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन घर आने के बाद उसकी हालत खराब हो गई। उसे उसी दौरान ही परिजन रेवाड़ी के अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। यहां उपचार के दौरान महिला बिमला ने भी दम तोड़ दिया। तीनों मृतकों का पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर झज्जर,पीजीआई रोहतक व रेवाड़ी मेें पोस्टमार्टम कराया और बाद में तीनों के शवों को परिजनों के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाहीं से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है।