मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बेसमेंट में चिनाई के दौरान हादसा, मजदूर की दबकर मौत

गुरुग्राम, 17 मई (हप्र) सेक्टर-45 में बेसमेंट चिनाई के दौरान मिट्टी ढहने से कथित तौर पर 3 श्रमिक दब गए। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। हालांकि अभी...
Advertisement

गुरुग्राम, 17 मई (हप्र)

सेक्टर-45 में बेसमेंट चिनाई के दौरान मिट्टी ढहने से कथित तौर पर 3 श्रमिक दब गए। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। हालांकि अभी तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। एमपी निवासी 42 वर्षीय लीलू बंसल सेक्टर-45 के एक प्लॉट में बेसमेंट में चिनाई का काम कर रहा था। उसके साथ पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी खुशवर और बिहार के खगड़िया निवासी लल्लन भी थे। बताया जाता है कि इसी दौरान मिट्टी ढह गई और तीनों दब गए। पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने लीलू बंसल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

Advertisement
Show comments