मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एसीबी ने 200 करोड़ घोटाले के मामले में चालान किया पेश

एंटी करप्शन ब्यूरो ने नगर निगम में हुए दो सौ करोड़ रुपये के घोटाला मामले में अदालत में चालान पेश किया है। पेश किए गए चालान में नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी समेत 20 व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है। मामले...
Advertisement

एंटी करप्शन ब्यूरो ने नगर निगम में हुए दो सौ करोड़ रुपये के घोटाला मामले में अदालत में चालान पेश किया है। पेश किए गए चालान में नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी समेत 20 व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है। मामले का खुलासा करने के बाद से विभाग में हड़कंप है। कोई भी कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।

पेश चालान में ठेकेदार सतबीर सिंह, तत्कालीन सहायक कार्यकारी अभियंता दीपक कुमार, तत्कालीन कार्यकारी अभियंता रमन कुमार, तत्कालीन आउटसोर्सिंग कार्यकारी अभियंता राजन तेवतिया, तत्कालीन मुख्य अभियंता दौलत राम भास्कर, तत्कालीन क्लर्क नवीन रतरा, तत्कालीन अधीक्षक लेखा शाखा दीपा पब्बी व अन्य के नाम शामिल हैं।

Advertisement

एसीबी के अनुसार 2017 में आरोपी सतबीर सिंह ठेकेदार के साथ मिलीभगत करके बल्लभगढ़ के कुल 11 वार्ड नं. 8, 9, 10, 31, 33 से 40 में निर्माण कार्य के एक समान कीमत के 46 फर्जी बिल व दस्तावेज तैयार करके आरोपी सतबीर सिंह ठेकेदार की फर्मों में 2,25,53,749 रुपये का गलत भुगतान करके सरकारी राशि का गबन किया था।

Advertisement