एसीबी गुरुग्राम की टीम ने किया जिला उद्योग केंद्र आफिस के इंस्पेक्टर को गिरफ्तार
स्थानीय जिला उद्योग केंद्र ऑफिस के एक इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम की टीम ने गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर पर आरोप है कि उसने प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत एक युवक को लोन दिलवाने के नाम पर 60 हजार रुपए लिए थे। रुपये देते समय युवक ने उसकी वीडियो बना ली थी।
वर्ष 2023 में गांव भाखरी निवासी सन्नी यादव ने डीआईसी में पीएमईजीपी स्कीम के तहत लोन के लिए अप्लाई किया था। इसके लिए वह नारनौल में जिला उद्योग केंद्र में जाता था। लोन के लिए उसने कई चक्कर काटे। वहां उसकी मुलाकात इंस्पेक्टर राकेश यादव से हुई थी। आरोप है कि राकेश यादव ने लोन पास करवाने के लिए सरकारी फीस के नाम पर उससे 60 हजार रुपये मांगे थे।
सन्नी यादव ने बताया कि राकेश यादव को रुपये देते समय उसकी वीडियो बना ली। उसे बाद में पता चला कि 60 हजार रुपये कोई फीस नहीं बल्कि रिश्वत थी, जो राकेश ने उससे ली। शिकायतकर्ता ने इंस्पेक्टर के खिलाफ 21 फरवरी, 2023 को एंटी करप्शन ब्यूरो नारनौल में शिकायत दी थी, मगर यहां एसीबी ने मामला दर्ज नहीं किया। नारनौल एसीबी ने शिकायत मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की तो उसने गुरुग्राम एंटी करप्शन ब्यूरो को इसकी शिकायत करीब छह माह पूर्व दी थी। इस शिकायत में उसने वह वीडियो भी लगाई। गुरुग्राम विजीलेंस ने राकेश यादव को बुधवार शाम को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि आरोपी इंस्पेक्टर खुद के बचाव के लिए हाईकोर्ट पहुंचा, जहां हाईकोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत खारिज कर दी। गिरफ्तार करने के बाद एसीबी ने राकेश यादव का नारनौल के नागरिक अस्पताल में मेडिकल भी कराया।