एबीवीपी एमडीयू इकाई की नई टीम घोषित, हैप्पी गुलिया अध्यक्ष और यशु शर्मा मंत्री
एबीवीपी एमडीयू इकाई ने सत्र 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। हैप्पी गुलिया को इकाई अध्यक्ष और कुमारी यशु शर्मा को इकाई मंत्री का दायित्व सौंपा गया है। यह जानकारी एबीवीपी के प्रदेश प्रवक्ता रमन शर्मा...
एबीवीपी एमडीयू इकाई ने सत्र 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। हैप्पी गुलिया को इकाई अध्यक्ष और कुमारी यशु शर्मा को इकाई मंत्री का दायित्व सौंपा गया है। यह जानकारी एबीवीपी के प्रदेश प्रवक्ता रमन शर्मा ने दी।
घोषित टीम के अनुसार, उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी रवि खिलेरी, गौरव चौहान और सुरभि शर्मा को दी गई है। वहीं सहमंत्री के रूप में कुमारी प्रिया, हितेश खत्री और तुषार चौहान को नियुक्त किया गया है।
नवनियुक्त अध्यक्ष हैप्पी गुलिया ने कहा कि वे संगठन के उद्देश्यों को मजबूती देने और छात्र हितों की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। इकाई मंत्री बनीं यशु शर्मा ने कहा कि वे विशेष रूप से छात्राओं की समस्याओं और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देंगी।
कार्यक्रम में रमन शर्मा, सुमित सरोवा, अंकित फोगाट, हर्षित फोगाट सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

