Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गर्भपात केंद्र पर छापा, एक महिला डाक्टर गिरफ्तार, दूसरी फरार

हथीन उपमंडल के गांव उटावड़ में मात्र 10 हजार रुपये में कन्या भ्रूण हत्या करने वाले अवैध गर्भपात केंद्र पर मंगलवार रात स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारा। उटावड़ थाना पुलिस ने चिकित्सा अधिकारी की शिकायत पर दो महिला डॉक्टरों के...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हथीन उपमंडल के गांव उटावड़ में मात्र 10 हजार रुपये में कन्या भ्रूण हत्या करने वाले अवैध गर्भपात केंद्र पर मंगलवार रात स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारा। उटावड़ थाना पुलिस ने चिकित्सा अधिकारी की शिकायत पर दो महिला डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक आरोपी महिला कथित डाक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरी फरार हो गई। फरार आरोपी महिला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

डॉ. पंकज खंडेलवाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्हें लंबे समय से सूचनाएं मिल रही थीं कि उटावड़ में अवैध तरीके से गर्भपात कराया जा रहा है। गर्भ में पलने वाली लड़कियों की हत्या की जा रही है। सूचनाओं के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उटावड़ मोड़ स्थित ज्योति क्लीनिक पर देर रात छापा मारा। छापे से पहले एक नकली ग्राहक बनाकर महिला को भेजा गया। महिला से गर्भपात करने के 10 हजार रुपये मांगे गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 10 हजार रुपये पहले ही दे दिए थे। महिला दो माह की गर्भवती थी। गर्भपात के लिए डाक्टर ज्योति और असरा उर्फ निशा से उसे अंदर ले गई। डॉ. ज्योति ने गर्भपात के लिए 10 हजार रुपए मांगे, जो नकली ग्राहक ने उन्हें दे दिए। डॉ. ज्योति ने असरा उर्फ निशा को महिला को गर्भ गिराने के लिए दो गोलियां और एक इंजेक्शन लगाने को कहा। इंजेक्शन लगाते ही नकली ग्राहक ने बाहर इंतजार कर रही टीम को इशारा कर दिया। टीम ने तुरंत क्लीनिक में प्रवेश किया। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर डॉ. ज्योति 10 हजार रुपए लेकर मौके से फरार हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने असरा उर्फ निशा को मौके पर ही

Advertisement

पकड़ लिया।

Advertisement

टीम ने क्लीनिक की छानबीन की और वहां से 17 प्रकार की दवाइयां तथा सात तरह के सर्जिकल औजार बरामद किए। मौके पर गर्भवती महिला की तबीयत खराब होने के कारण उसे इलाज के लिए पलवल सरकारी अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर

रही है।

क्या बोले थाना प्रभारी

उटावड थाना प्रभारी ने बताया कि डॉ. पंकज खंडेलवाल की शिकायत पर असरा उर्फ निशा व फरार डॉ. ज्योति के खिलाफ गर्भ का चिकित्सीय समापन अधिनियम और एनएमसी के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार महिला की पहचान यूपी के जिला मुरादाबाद अंतर्गत गांव महरोली निवासी असरा उर्फ निशा और फरार महिला की पहचान यूपी के जिला मथुरा के गांव मडरक निवासी डॉ. ज्योति के तौर पर की गई है।

Advertisement
×