अभिमन्यु राव ने जजपा नेता दुष्यंत चौटाला से की मुलाकात
अभिमन्यु राव ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए संपूर्ण दक्षिण हरियाणा के साथ प्रदेश के प्रत्येक जिले के गांव-गांव एवं प्रत्येक कस्बे में जाकर कार्यकर्ताओं की नई फौज तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश की जनता मौजूदा भाजपा सरकार से बहुत तंग आ चुकी है। सरकार में गरीबों के राशन कार्ड काटे जा रहे हैं एवं पूंजीपतियों को लाभ देने का काम सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि बुढ़ापा पेंशन भी बनवाने के बुजुर्ग सीएससी या सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला जब उपमुख्यमंत्री थे, उस समय किसानों को उनकी फसल का दाम 24 घंटे में उनके खाते में आ जाता था और आज किसान त्राहि-त्राहि कर रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय जजपा का है। लोग बड़े उत्साह के साथ पार्टी में वापसी कर रहे हैं।
इस अवसर पर उनके साथ विपिन यादव, संदीप श्योराण, सोनू जांगिड़, सतेन्द्र झाबुआ, राजू बावल, ज्योति संगवान, सन्नी ततारपुर, योगेश बखापुर, आजाद पटेल, नरेश माजरा, विकास, हरेंद्र, राहुल, परमजीत, मोनू मनेठी, महिपाल गुर्जर, जेडी, यस डागर, कपिल, भोलू, वीरू सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।