राजनीति में अस्तित्व बचाने के लिए कांग्रेस का नाम ले रहे अभय : दीपेंद्र हुड्डा
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि एक समय था, जब 2009 व 2014 में इनेलो प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी हुआ करती थी और अभय चौटाला विपक्ष के नेता होते थे। लेकिन 2019 आते-आते वे न तो पार्टी और न ही परिवार संभाल पाये। 2024 में इतनी बुरी हालत हो गई कि वे खुद चुनाव हार गए। हुड्डा ने कहा कि अभय चौटाला निरंतर कांग्रेस पर आरोप लगाते हैं। लेकिन उन्हें कांग्रेस को कोसने की बजाय अपनी पार्टी और परिवार पर ध्यान देना चाहिए।
दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बिहार की कांग्रेस व आरजेडी की जनसभा में गाली देने के सवाल के जवाब में कहा कि गाली देने वाला कांग्रेस का कार्यकर्ता नहीं था। राहुल गांधी के कार्यक्रम में मंच से किसी ने गाली नहीं दी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कोई अचानक मंच पर आया और गलत शब्द बोलकर चला गया। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को कानून के दायरे में लाकर सजा देनी चाहिए। दीपेन्द्र हुड्डा ने कांग्रेस की कथित गुटबाजी को लेकर कहा कि कांग्रेस एकजुट है और एकजुट होकर ही भाजपा की गलत नीतियों का विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में वोट चोरी प्रमाण के साथ जल्द सबूत दिये जाएंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में वोट पाने के लिए ‘बीपीएल कार्ड फॉर वोट्स’ घोटाला किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए चुनाव आयोग की भूमिका पाक-साफ होनी चाहिए। पूर्व विधायक चिरंजीव राव ने पिछले विधानसभा चुनाव में हुई हार को लेकर कहा कि मतगणना केन्द्र पर 50 मिनट तक सीसीटीवी कैमरे बंद रहे। उस समय वोट चोरी पर उनका ध्यान नहीं गया। अब धीरे-धीरे वोट चोरी के प्रकरण सामने आ रहे हैं। इस मौके पर कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुभाष छाबड़ी, शहरी अध्यक्ष प्रवीण चौधरी भी उपस्थित थे। कार्यालय उद्घाटन के उपरांत दीपेन्द्र हुड्डा व चिरंजीव राव गांव रामगढ़-भगवानपुर में 200 बेड के सरकारी अस्पताल के निर्माण की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चिकालीन धरने में शामिल हुए और समर्थन किया।