Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राजनीति में अस्तित्व बचाने के लिए कांग्रेस का नाम ले रहे अभय : दीपेंद्र हुड्डा

कहा- इनेलो अध्यक्ष न पार्टी संभाल पाये और न परिवार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के उद्घाटन के समय सांसद दीपेन्द्र हुड्डा व चिरंजीव राव का स्वागत करते कार्यकर्ता। हप्र
Advertisement
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सोमवार को इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी का जनाधार पूरी तरह से खिसक चुका है। राजनीति में अस्तित्व बचाने के लिए वे पिछले 11 साल से कांग्रेस नेताओं के नाम जप रहे हैं। इतना नाम यदि उन्होंने भगवान का लिया होता तो शायद उनकी इतनी बुरी हालत नहीं होती। यह बात दीपेन्द्र हुड्डा ने सोमवार को रेवाड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय ग्रामीण का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही। उनके साथ पूर्व विधायक चिरंजीव राव भी मौजूद थे। इससे पहले दीपेन्द्र हुड्डा ने रेवाड़ी के प्रथम विधायक स्वर्गीय राव अभय सिंह की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि एक समय था, जब 2009 व 2014 में इनेलो प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी हुआ करती थी और अभय चौटाला विपक्ष के नेता होते थे। लेकिन 2019 आते-आते वे न तो पार्टी और न ही परिवार संभाल पाये। 2024 में इतनी बुरी हालत हो गई कि वे खुद चुनाव हार गए। हुड्डा ने कहा कि अभय चौटाला निरंतर कांग्रेस पर आरोप लगाते हैं। लेकिन उन्हें कांग्रेस को कोसने की बजाय अपनी पार्टी और परिवार पर ध्यान देना चाहिए।

Advertisement

दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बिहार की कांग्रेस व आरजेडी की जनसभा में गाली देने के सवाल के जवाब में कहा कि गाली देने वाला कांग्रेस का कार्यकर्ता नहीं था। राहुल गांधी के कार्यक्रम में मंच से किसी ने गाली नहीं दी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कोई अचानक मंच पर आया और गलत शब्द बोलकर चला गया। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को कानून के दायरे में लाकर सजा देनी चाहिए। दीपेन्द्र हुड्डा ने कांग्रेस की कथित गुटबाजी को लेकर कहा कि कांग्रेस एकजुट है और एकजुट होकर ही भाजपा की गलत नीतियों का विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में वोट चोरी प्रमाण के साथ जल्द सबूत दिये जाएंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में वोट पाने के लिए ‘बीपीएल कार्ड फॉर वोट्स’ घोटाला किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए चुनाव आयोग की भूमिका पाक-साफ होनी चाहिए। पूर्व विधायक चिरंजीव राव ने पिछले विधानसभा चुनाव में हुई हार को लेकर कहा कि मतगणना केन्द्र पर 50 मिनट तक सीसीटीवी कैमरे बंद रहे। उस समय वोट चोरी पर उनका ध्यान नहीं गया। अब धीरे-धीरे वोट चोरी के प्रकरण सामने आ रहे हैं। इस मौके पर कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुभाष छाबड़ी, शहरी अध्यक्ष प्रवीण चौधरी भी उपस्थित थे। कार्यालय उद्घाटन के उपरांत दीपेन्द्र हुड्डा व चिरंजीव राव गांव रामगढ़-भगवानपुर में 200 बेड के सरकारी अस्पताल के निर्माण की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चिकालीन धरने में शामिल हुए और समर्थन किया।

Advertisement
×