एएसआई संदीप लाठर के गांव लाढ़ोत पहुंचे अभय चौटाला, दी श्रद्धांजलि
अभय सिंह चौटाला ने इस मामले की निष्पक्ष जांच हो इसके लिए हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में सीबीआई द्वारा जांच करने की मांग की। इससे पहले बुधवार सुबह इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला ने भी संदीप लाठर के गांव लाढ़ोत में उनके निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उनका दुख साझा करते हुए ढांढ़स बंधाया।
मीडिया से बात करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वे स्वर्गीय एएसआई संदीप लाठर के परिवार और रिश्तेदारों से मिले हैं। स्वर्गीय संदीप लाठर बेहद ईमानदार व्यक्ति थे और उन्होंने कभी कोई लड़ाई झगड़ा नहीं किया। उन्होंने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री यहां बैठने आए और उनके आश्वासन के बाद भी 6 घंटे बाद एफआईआर दर्ज की गई है। अगर मुख्यमंत्री के कहने के बाद भी एफआईआर दर्ज करने में 6 घंटे लग गए तो यह साफ हो जाता है कि सरकार पूरे मामले में लीपापोती करना चाहती है।