मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एएसआई संदीप लाठर के गांव लाढ़ोत पहुंचे अभय चौटाला, दी श्रद्धांजलि

इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को स्वर्गीय एएसआई संदीप लाठर के गांव लाढ़ोत में उनके निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उनका दु:ख साझा करते...
रोहतक के गांव लाढ़ोत में स्वर्गीय एएसआई संदीप लाठर के परिजनों का ढांढ़स बंधाते अभय सिंह चौटाला। -हप्र
Advertisement
इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को स्वर्गीय एएसआई संदीप लाठर के गांव लाढ़ोत में उनके निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उनका दु:ख साझा करते हुए ढांढ़स बंधाया। पूरे परिवार को आश्वस्त किया कि गांव और समाज बैठ कर जो भी फैसला करेंगे वे उस फैसले पर उनके साथ खड़े हैं और आधी रात को भी जरूरत पड़ेगी तो वे पहुंच जाएंगे।

अभय सिंह चौटाला ने इस मामले की निष्पक्ष जांच हो इसके लिए हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में सीबीआई द्वारा जांच करने की मांग की। इससे पहले बुधवार सुबह इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला ने भी संदीप लाठर के गांव लाढ़ोत में उनके निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उनका दुख साझा करते हुए ढांढ़स बंधाया।

Advertisement

मीडिया से बात करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वे स्वर्गीय एएसआई संदीप लाठर के परिवार और रिश्तेदारों से मिले हैं। स्वर्गीय संदीप लाठर बेहद ईमानदार व्यक्ति थे और उन्होंने कभी कोई लड़ाई झगड़ा नहीं किया। उन्होंने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री यहां बैठने आए और उनके आश्वासन के बाद भी 6 घंटे बाद एफआईआर दर्ज की गई है। अगर मुख्यमंत्री के कहने के बाद भी एफआईआर दर्ज करने में 6 घंटे लग गए तो यह साफ हो जाता है कि सरकार पूरे मामले में लीपापोती करना चाहती है।

Advertisement
Show comments