एशियाई एथलेटिक्स में आरती ने जीता रजत पदक
भिवानी, 19 अप्रैल (हप्र) सऊदी अरब के दमन शहर में 15 से 18 अप्रैल तक आयोजित छठी यूथ एथलेटिक चैंपियनशिप में आरती ने रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। आरती ने 100 मीटर दौड़ 11.93 सेकंड में...
Advertisement
भिवानी, 19 अप्रैल (हप्र)
सऊदी अरब के दमन शहर में 15 से 18 अप्रैल तक आयोजित छठी यूथ एथलेटिक चैंपियनशिप में आरती ने रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है।
Advertisement
आरती ने 100 मीटर दौड़ 11.93 सेकंड में पूरी कर रजत पदक व 200 मीटर 24.31 सेकंड में पूरी कर रजत पदक प्राप्त किया। कोच मोनू ने बताया कि आरती भिवानी के भीम स्टेडियम में अभ्यास करती है। एशियाई एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर में रजत पदक व 200 मीटर में रजत पदक लेकर अपने माता-पिता व गांव का नाम रोशन किया है। कोच मोनू दिल्ली हवाई अड्डे पर खिलाड़ी आरती का स्वागत किया व उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर उनके साथ करण राठी इंटरनेशनल कोच, सुरज कोच साई व विकास नेशनल मेडलिस्ट उपिस्थत थे।
Advertisement